Sunday, July 10, 2011

नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का अभिनंदन

अररिया  : अररिया प्रखंड के रामपुर कोदरकट्टी के नव निर्वाचित मुखिया राजेश कुमार सिंह एवं सरपंच मो. रईस उद्दीन का अभिनंदन शनिवार को मध्य विद्यालय लहना रामपुर में आयोजित किया गया। मौके पर स्कूली बच्चों के दरम्यान पारितोषिक वितरण भी किया गया। समारोह में प्रधानाध्यापक रामानंद यादव, संकुल समन्वयक, गयानंद दास, शिक्षक नसीम कौसर, मोजाहिद आलम, इमरान आलम, सुनिता कुमारी, घनश्याम मेहता, संजय कुमार, नसीबुर्रहमान, नजमा निकहत, साबेटा नाज आदि उपस्थित थी।

0 comments:

Post a Comment