Saturday, July 16, 2011

छड़ से वार कर छीने चार हजार

कुसियारगांव(अररिया) : बसैटी थाना क्षेत्र के मिर्जापुर हाट से लौट रहे सब्जी व्यवसायी मिर्जापुर निवासी रामचंद्र साह से गुरुवार की देर शाम आधा दर्जन अपराधियों ने सत्संग मंदिर नहर के समीप लोहे की राड से वार कर करीब चार हजार रुपये, मोबाइल, तराजू, साइकिल आदि छीन लेने की बात बतायी गयी है।
परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना थाना को दे दी गयी है। पीड़ित की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

0 comments:

Post a Comment