Wednesday, July 13, 2011

तीन बच्चों की डूबने से मौत

पलासी(अररिया) : पलासी में डूबने से एक ही दिन बुधवार को तीन बच्चों की मौत हो गयी है। दो लड़कों की मौत पलासी-धर्मगंज पथ पर जरिया खाड़ी महादलित टोला के समीप सड़क पर बने डायवर्सन में डूबने से हुई है जबकि एक बच्ची की मौत मटिया टोला कल्वर्ट के समीप डूबने से हो गयी। जरिया खाड़ी गांव के वीरेन्द्र दास का छह वर्षीय पुत्र मिथिलेश कुमार तथा सोहदी गांव के मनोज साह का सात वर्षीय पुत्र सूरज कुमार खेलने के लिए अपने अपने घर से निकले थे। इसी क्रम में दोनों नहाने के लिए खाड़ी महादलित टोला के समीप सड़क पर बने डायवर्सन में चले गये। नहाने के दौरान ही दोनों बालक डूब गये। बाद में स्थानीय लोगों ने दोनों बच्चे के शव को पानी से बाहर निकाला।
उधर, उत्तर डेहटी पंचायत अंतर्गत मटिया टोला कल्वर्ट के समीप बुधवार को खेलने के दौरान गढ्डे में डूबने से अशोक मंडल की चार वर्षीय बच्ची स्वीटी कुमारी की मौत हो गयी। उसे उपचार के लिए पीएचसी पलासी लाया गया जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बीडीओ उपेन्द्र सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि वे अपने स्तर से मामले की जांच कर रहे हैं।

0 comments:

Post a Comment