Wednesday, July 13, 2011

व्यवसायी की हत्या प्रशासनिक लापरवाही का हिस्सा

जोगबनी (अररिया) : फारबिसगंज में व्यवसायी की हत्या प्रशासनिक लापरवाही का हिस्सा है। इस घटना की जितनी निंदा की जाय वह कम है। उपरोक्त बातें जोगबनी नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि सह विधायक जाकिर अनवर के भाई अनवर राज ने कही।
उन्होंने कहा कि फारबिसगंज में जिस तरह आये दिन अपराधिक घटना में वृद्धि हो रही है इससे साफ जाहिर होता है कि कानून की अपराधियों पर पकड़ ढीली हो चली है। अपराधियों के सामने प्रशासन बौनी हो गयी है। अगर जल्द अपराधियों पर नकेल नही कसा गया तो आम लोगों का घर से बाहर निकलने में भी भय लगेगा। इस मौके पर राजीव सिंह, प्रकाश पासवान व जीवन साह आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment