पलासी (अररिया) : प्रखंड के दिघली मुखिया के दरवाजे पर बुधवार संध्या मुखिया पति द्वारा रखे कमीज की जेब से रुपया चोरी कर भाग रहे चोर को ग्रामीणों के सहयोग से पकड़कर पलासी पुलिस के सुपुर्द कर
दिया गया।
पकड़ाये गये चोर की पहचान विनोद महतो, सा. सोनापुर (पश्चिम बंगाल) के रूप में की गयी है। उसके साथ से एक बैग मिला, जिसमें ताला तोड़ने वाला औजार बरामद किया गया।
इस बाबत मुखिया पति समद अली द्वारा पलासी थाना में एक नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। दर्ज मामले में सूचक ने कहा है कि बुधवार संध्या करीब सात बजे वह अपने दरवाजे पर स्थित कुर्सी पर अपनी कमीज खोलकर रखा। तत्पश्चात वह अंगना की ओर गया। जब पुन: वह दरवाजे की ओर आया तो देखा कि वह कमीज की जेब से रुपया निकाल रहा है। हल्ला करने पर भागने लगा। इस क्रम में ग्रामीणों के सहयोग से उक्त चोर को पकड़ा गया। इधर,थानाध्यक्ष आरबी सिंह ने उक्त चोर को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया है।
0 comments:
Post a Comment