सिकटी (अररिया) : एसएसबी 28वीं बटालियन के जवानों ने सिकटी बीओपी के निकट एक सवारी गाड़ी से तलाशी के दौरान शनिवार को सात कार्टून अवैध दवाई जब्त की है। जब्त दवाई का मूल्य एक लाख सत्तर हजार बताया गया है। इसे कस्टम को सपूर्द कर दिया गया है। यह कार्रवाई एसएसबी के सहायक सेनानायक आनंद मनी के नेतृत्व में की गयी। एसएसबी की इस कार्रवाई से से अवैध कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया है।
0 comments:
Post a Comment