Wednesday, July 13, 2011
सड़क पर ही लगती हाट, हो सकता है बड़ा हादसा
जोकीहाट (अररिया) : अररिया-बहादुरगंज मार्ग पर जोकीहाट हाईस्कूल चौक से लेकर पंजाब अली चौक तक अतिक्रमण के कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। सड़क पर ही लोग दुकान लगा देते हैं जिससे वाहन लगभग रेंगते हुए यहां से सरकते हैं। खासकर बुधवार व रविवार को मवेशी हटिया व बकरी हट्टी तो सड़क पर ही लगती है। भीड़ के कारण हटिया के दिन छोटी-बड़ी कई घटनाएं अक्सर घटती रहती है। अतिक्रमण के कारण चरघरिया, हड़वा, खुट्टी आदि चौक-चौराहों पर विगत दिनों हुई दुर्घटना में लगभग आधा दर्जन लोग काल के गाल में समा चुके हैं। लेकिन इसे देखने वाला कोई नहीं है। अतिक्रमण हटाने के सिलसिले में पूछे जाने पर अंचलाधिकारी अबुल हुसैन ने बताया कि अतिक्रमण कारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। परंतु महीनों बीतने के बाद भी अतिक्रमण हटाने का कोई प्रयास प्रशासन द्वारा नहीं किया गया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment