रानीगंज (अररिया) : प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में बीपीएल, एपीएल तथा किरोसीन-राशन कूपन के वितरण में गड़बड़ी से ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ रहा है। जबकि वितरण के लिए एपीएल, बीपीएल कूपन एक माह पूर्व ही आ चुका है परंतु लाभार्थियों तक पूर्ण रूप से कूपन का सही रूप से बंटवारा नही हो पाया है।
पंचायत चुनाव संपन्न होते ही प्रखंड में राशन-किरोसीन बंटवारे के लिए कूपन प्राप्त हो गये। जिन्हें बंटवारे की जिम्मेवारी पंचायत सचिवों पंचायत प्रतिनिधियों को दी गयी। लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी कई लाभुकों को कूपन अब तक नहीं मिला है। जिससे जून माह का राशन-किरोसीन लेने से वैसे कूपन धारी वंचित रह गये हैं। खरसाही, विस्टोरिया, विसनपुर, हसनपुर, बरबन्ना सहित लगभग सभी पंचायतों में कूपन का बंटवारा पूर्ण रूप से नहीं हो पाया है। बरबन्ना पंचायत की मुखिया पूनम देवी ने बताया कि कूपन धारियों को कूपन सही ढंग से वितरित हो इसके लिए वार्ड सदस्यों की जिम्मेवारी दी गयी है। इधर नव पदस्थापित प्रखंड विकास पदाधिकारी ललन कुमार ऋषिदेव ने बताया कि विभिन्न पंचायतों से कूपन वितरण की गड़बड़ी की शिकायत लगातार मिल रही है। वे जल्द ही पंचायत सचिवों की बैठक कर कूपन जल्द से जल्द बंटवाने कार्य सुनिश्चत करेंगे।
0 comments:
Post a Comment