Saturday, July 16, 2011

शादी का झांसा देकर लड़की का शारीरिक शोषण

सिकटी(अररिया) : प्रखंड के खोरागाछ में एक कुंआरी लड़की के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का एक मामला सिकटी थाना में दर्ज कराया गया है।
जानकारी अनुसार लड़की सहनाज खातून (काल्पनिक नाम)18 वर्ष द्वारा दर्ज सिकटी थाना कांड संख्या 52/11 धारा 376 में लड़का शहाबुद्दीन एवं उनके पिता अब्दुल लतीफ को अभियुक्त बनाया गया है। लड़की ने अपने आवेदन में कहा है कि करीब दस माह पूर्व शहाबुद्दीन उससे शादी का झांसा देकर जबरन शारीरिक संबंध स्थापित किया जो लगातार चलता रहा। जब वह छह माह की गर्भवती हो गयी और लड़के पर शादी का दबाव डाला तो इंकार करते लगा। इस मामले को लेकर गांव में पंचायती भी हुई जिसमें लड़के के पिता ने नगद रूपया और मोटरसाइकिल लेकर शादी कराने की बात कही। गरीबी की असमर्थता के कारण जब लड़के वाले ने शादी कराने से जवाब दिया तो मामला थाना में दर्ज कराया गया है।

0 comments:

Post a Comment