Tuesday, July 12, 2011

ं बीइओ को कार्यशैली में सुधार का डीइओ ने दिया निर्देश

अररिया : नव पद स्थापित जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद ने शुक्रवार को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें अपनी कार्यशैली में बदलाव लाने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि सभी बीईओ माह में कम से कम 20 विद्यालयों का निरीक्षण करें। निरीक्षण के दौरान शैक्षणिक गुणात्मक शिक्षा पर विशेष ध्यान दें। इसके अलावा पाठ्य योजना, वर्ग रूटीन, ब्लैक बोर्ड आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त कर उसी दिन प्रतिवेदित करें। डीईओ ने कहा कि कस्तूरबा गांधी, उत्प्रेरण केंद्र, तालिमी मरकज का विशेष रूप से निरीक्षण कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि निर्देशों की अवहेलना करने वाले बीईओ पर कड़ी कार्रवाई करने के साथ साथ उनके विरूद्ध विभाग को प्रतिवेदित भी की जायेगी। बैठक में एडीएसई जयकांत मिश्र, बीईओ धनंजय सिंह, चंदन प्रसाद, ग्यासुद्दीन अंसारी, राधे सिंह, रामदयाल शर्मा, आमीचंद्र राम, बीआरसी मनोज मंडल आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment