Saturday, July 16, 2011

बाधित बिजली आपूर्ति से जन-जीवन अस्त व्यस्त

फारबिसगंज (अररिया) : लगातार बिजली बंद रहने के चलते फारबिसगंज के उपभोक्ताओं हाल-बेहाल है। उमस भरी गर्मी में दिन हो या फिर रात बिजली की लगातार आंख-मिचौली से नगरवासी परेशान हो गए हैं। खासकर सदर रोड के वासिंदों की हालत तो सबसे बुरा है। क्योंकि सदर रोड फीडर में विद्युत की आपूर्ति महज कुछ ही घंटे के लिए कायम रहता है। जिस कारण यहां के उपभोक्ताओं का आक्रोश सातवें आसमान पर है।
इस संदर्भ में पूछे जाने पर विद्युत कार्यपालक अभियंता सीताराम सिंह ने बताया कि विगत सात जुलाई से जोगबनी का पाव ट्रांसफार्मर बिगड़ जाने के कारण वैकल्कि व्यवस्था के तहत फारबिसगंज के पावर ट्रांसफार्मर के द्वारा ही बारी-बारी से जोगबनी को आपूर्ति दी जा रही है इस कारण या उपर से ही कम आवंटन मिलने के कारण आपूर्ति बाधित हैं सदर रोड फीडर के बारे में श्री सिंह ने ने कहा कि इस फीडर में ब्रेक डाउन अधिक होने के चलते परेसानी अधिक हो रही है। बताया कि उन्होंने कंट्रोल रूम को निर्देश दिया है कि दोनों फीडरों पर एक सामान आपूर्ति सुनिश्चित किया जाए।

0 comments:

Post a Comment