Wednesday, July 13, 2011

छह हेडमास्टर से डीइओ ने पूछा स्पष्टीकरण

अररिया : नव पदस्थापित जिला शिक्षा पदाधिकारी ने स्कूलों का औचक निरीक्षण किये जाने का अभियान चला रखा है। गत 9 से 12 जुलाई तक लगातार विभिन्न स्कूलों के औचक निरीक्षण के दौरान तीन उच्च विद्यालयों समेत छह स्कूलों के प्रधानाध्यापकों से डीइओ राजीव रंजन प्रसाद ने स्पष्टीकरण पूछा है। श्री प्रसाद ने उच्च विद्यालय हांसा कमलपुर के प्राचार्य विजय कुमार विश्वास, उच्च विद्यालय जोगबनी के एचएम राजेन्द्र पासवान तथा शांति देवी, धीर नारायण उवि फारबिसगंज के एचएम मिथलेश प्रसाद से कारण पूछा है। ये तीनों हेडमास्टरों पर निरीक्षण तिथि के दिन बिना सूचना के अनुपस्थित रहने एवं स्कूल के कई सहायक शिक्षक, लिपिक, आदेशपाल की गैर मौजूदगी के बावजूद हाजरी नहीं काटने के अतिरिक्त कई आरोप लगे हैं। वहीं 9 जुलाई को निरीक्षण के दौरान अररिया प्रखंड अंतर्गत प्रावि प्रेमनगर में हेडमास्टर मो. मोजादीर, शिक्षिका रानी देवी, मुकेश पासवान, चेतना कुमारी अनुपस्थित थीं। यही नहीं डीईओ श्री प्रसाद ने स्पष्ट किया है कि विद्यालय की शिक्षिका नुसरत सबा शिक्षण कार्य के लिए आयोग्य हैं। वहीं डीईओ श्री प्रसाद ने रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के प्रावि महसेली व प्रावि भोड़हा के एचएम क्रमश: मो. इसराइल तथा मो. वासिल आलम से भी कारण पृच्छा की है। डीईओ श्री प्रसाद ने बताया कि संतोषजनक कारण पृच्छा समर्पित नहीं करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

0 comments:

Post a Comment