Saturday, July 16, 2011

बाढ़ से निपटने के उपायों की विधायक ने की समीक्षा

रानीगंज(अररिया) : क्षेत्र के विधायक परमानंद ऋषिदेव ने प्रखंड विकास पदाधिकारी ललन ऋषिदेव सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठकर क्षेत्र में हो रही बारिश एवं संभावित बाढ़ की विभिषिका से निपटने के लिए किये गये उपायों की समीक्षा की। पंचायतों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से बरसात में भी बहाल रहे इसका विशेष ध्यान रखने का निर्देश विधायक ने बैठक में पदाधिकारी को दिया। विभिन्न नदियों के बढ़ते जलस्तर एवं आवागमन की सुविधा के लिए नदियों के घाटों पर नावों की व्यवस्था करने का भी उन्होंने निर्देश दिया है। रानीगंज रेफरल अस्पताल की कुव्यवस्था को दुरूस्त कर रोगियों को मिलने वाली सुविधा बहाल करने का निर्देश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया। अस्पताल में निरीक्षण के दौरान पाये गये गंदगी, वार्डो में बेड पर चादर नहीं रहने एवं आउट सोर्सिग के द्वारा किये जा रहे कार्य से विधायक काफी खिन्न थे। इन सभी बातों की शिकायत संबंधित पदाधिकारी एवं विभाग से करने की भी बात उन्होंने कही। इस अवसर पर प्रखंड भाजपा अध्यक्ष कलानंद सिंह, विधायक प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सेनानी, शिवजी साह, संजय झा सहित कई लोग उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment