Wednesday, July 13, 2011

सुशील के भाई को भी अपराधियों ने मारी थी गोली

फारबिसगंज(अररिया) : मंगलवार की संध्या मारे गये कपड़ा व्यवसायी सुशील भंसाली के घर करीब डेढ़ वर्ष पूर्व भी बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था। उस वक्त अपराधियों ने काली मेला रोड स्थित भंसाली परिवार के घर से लाखों की नगदी व अन्य सामान लूट लिये थे साथ ही सुशील भंसाली के बड़े भाई शेखर भंसाली को गोली मारकर घायल कर दिया था। परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भी डकैतों ने मारपीट की थी। डकैती के डेढ़ वर्ष बाद ही भंसाली परिवार एक बार फिर अपराधियों के निशाने पर आ गये। लेकिन ताजा हमला जानलेवा साबित हुआ। सुशील की हत्या से पूरा परिवार आंसूओं में डूबा गया है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। करीब 42 वर्षीय व्यवसायी सुशील भंसाली की मौत से पूरा शहर स्तब्ध है। व्यवसायियों से लेकर आम लोगों में असुरक्षा की भावना गहरी होती जा रही है।

0 comments:

Post a Comment