Wednesday, July 13, 2011

प्रेम प्रसंग को ले युवक को मारपीट कर किया गायब

पलासी (अररिया) : थाना क्षेत्र के कुजरी गांव में प्रेम-प्रसंग को लेकर एक युवक को बांधकर मारपीट करने व गायब कर देने का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत युवक की माता बीबी आइसा ने पलासी थाना में गांव के ही मो. मोजाहिद, एजाज, कमाल सहित पांच व्यक्तियों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी में वादिनी ने कहा है कि उनके पुत्र अमजद का गांव के ही फैय्याज की पुत्री से प्रेम करता है। इसी आक्रोश में उन लोगों ने शनिवार की रात उनके पुत्र को पकड़कर अपने दरवाजे पर ले जाकर पहले बांधकर पिटाई की इसके बाद उसे गायब कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष कुजरी गांव के मो. मोजाहिद ने मो. अमजद पर चोरी की नियत से घर में घुसने और पकड़ने पर उनके परिजनों द्वारा जबरन छुड़ाकर ले जाने का एक मामला पलासी थाना में दर्ज कराया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

0 comments:

Post a Comment