Saturday, July 16, 2011

व्यवसायी से ढाई लाख के जेवरात की लूट

नगर थाना क्षेत्र के भगत टोला जाने वाली सड़क पर डीपीएस स्कूल मोड़ के पास गुरुवार की देर संध्या सशस्त्र अपराधियों ने एक ज्वैलरी व्यवसायी प्रदीप कुमार साह से करीब ढाई लाख के जेवरात लूट लिए। इस दौरान लुटेरों ने व्यवसाई के साथ मारपीट भी की। घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक अपराधी भाग चुके थे। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
पीड़ित व्यवसाई प्रदीप कुमार साह की दुकान राखी ज्वेलर्स हटिया रोड में है। करीब आठ बजे वे अपनी दुकान बढ़ा कर कुम्हार पट्टी स्थित अपने घर पैदल ही जा रहे थे। वे दुकान में ग्राहकों के आभूषण बनाने के लिए रखे करीब पांच किलो चांदी व आठ आना सोना एक झोला में रखकर अपने साथ ले जा रहे थे। जब वे डीपीएस स्कूल के निकट मोड़ पर पहुंचे तो दो मोटर साइकल पर सवार तीन अपराधियों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया तथा हथियार का भय दिखाकर उनके हाथ से झोला छीनने लगे। पीड़ित व्यवसाई ने बताया कि जब वह झोला देने से इंकार किया तो उनके साथ वे लोग मारपीट करने लगे तथा हाथ से जबरन झोला छीन लिया और मोटर साइकल से निकल भागे।

0 comments:

Post a Comment