Wednesday, July 13, 2011
हत्या के विरोध में अभाविप कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन का पुतला फूंका
फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज के कपड़ा व्यवसायी की हत्या तथा बढ़ती आपराधिक घटनाओं के विरोध में विद्यार्थी परिषद ने बुधवार की संध्या पुलिस प्रशासन का पुतला दहन किया। प्रेस गली के समीप शहर के मुख्य सड़क सदर रोड स्थित जाम स्थल पर परिषद के कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हत्यारों को गिरफ्तार करो, पुलिस प्रशासन होश में आओ जैसे नारे लगाये। इस मौके के परिषद के प्रदेश मंत्री प्रवीण कुमार ने घटना को पुलिस की निष्क्रियता का परिणाम बताया और कड़े शब्दों में निंदा की। व्यवसायी के हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं होने तथा फारबिसगंज में बढ़ी अपराधिक घटनाओं पर अंकुश नही लगाये जाने पर अभाविप ने पूरे जिले में सड़क पर उतरकर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर विभाग प्रमुख सुबोध, मोहन ठाकुर, शंतीय सदस्य रवि शंकर यादव, आशीष देवराज, अजय मंडल, राज प्रकाश चौधरी, एसएफडी प्रमुख आशुतोष मिश्रा, अरविंद राज, अभिषेक यादव, ओम प्रकाश कनौजिय, अरविंद राज, पिंटू यादव, रूपेश कुमार, आशीष छोटू, दीनानाथ, मनोरंजन मेहता, उपेन्द्र यादव, दिलीप कर्ण सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment