Saturday, July 16, 2011

भाकपा माले का एक दिवसीय धरना

रानीगंज(अररिया) : इंदिरा आवास में कमीशनखोरी एवं अन्य ज्वलंत समस्याओं को लेकर शुक्रवार को भाकपा माले का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन प्रखंड मुख्यालय में किया गया। विभिन्न मांगों के समर्थन में महिला पुरूष माले कार्यकर्ता एक जुलूस के साथ प्रखंड परिसर में धरना दिया। बाद में मांगों को लेकर पांच सूत्रीय ज्ञापन प्रखंड बीडीओ ललन ऋषिदेव को सौंपा। मांगों को लेकर आये माले शिष्टमंडल से मिलकर बीडीओ मांगों के बिंदुवार चर्चा की तथा उचित निर्णय लेने की बात कही।
सौंपे गये मांग पत्र में पहुंसरा पंचायत के लगभग आधा दर्जन से अधिक लाभुकों की चर्चा करते हुए इंदिरा आवास की राशि से बिचौलियों द्वारा कमीशन लेने का आरोप लगाया गया तथा मांग किया गया कि दोषियों के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाये। गत दिनों संग्रामपुर गांव में शंकर मेहता नामक किसान की हुई हत्या में संल्पि्त हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग भी की गयी है। छूटे हुए परिवारों का नाम पारिवारिक सूची में शामिल करने की मांग मांग पत्र में है। माले नेताओं की हत्या की साजिश पर जांचोपरांत शीघ्र कार्रवाई करने तथा संग्रामपुर गांव में पुलिस कैंप स्थापित करने की चर्चा सौंपे गये ज्ञापन में है। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में सत्यनारायण यादव, सुरेश ऋषि, नवल किशोर जी, डेनियल मरांडी सहित महिला व पुरूष माले कार्यकर्ता थे|

0 comments:

Post a Comment