Saturday, July 16, 2011
जलजमाव व गंदगी से आजादनगर वासी परेशान
अररिया : एक ओर नाला व सड़क निर्माण के नाम पर आजादनगर वार्ड नं. 19, 20 में पिछले दस वर्षो में करोड़ों रुपये खर्च किए गए। अभी भी नाला निर्माण का कार्य चल रहा है। लेकिन चौकाने वाली बात यह है कि नाला व सड़क तो बन रहा है लेकिन वो जल निकासी के लिए नही बल्कि संवेदक व जनप्रतिनिधि को लाभ पहुंचाने के लिए। इन योजनाओं के क्रियान्वयन से लिए इन योजनाओं के क्रियान्वयन से वार्ड कमिशनर की जमकर चांदी कट रही है। मुहल्ला वाले को पता तो नही चल पाता है कि कौन सा नाला कौन सी सड़क कितनी राशि से बनाई जा रही है। कहीं भी प्राक्कलन का बोर्ड नहीं लगाया जाता है। दिलचस्प बात तो यह है कि एक तरह नाला बनता है दूसरे तरफ टूटता एवं डहता है। नाला बनता है तो सड़क टूटता है। सड़क बनता है तो नाला टूट जाता है। जो नाला बना है वो भी स्लेब से इस तरह ढक दिया गया है कि उसमे वर्षा का पानी जाता ही नही है। जिस कारण जलजमाव की समस्या से लोग परेशान है। विशेषकर हाजी चौक से आरजू कलीम, व तेजनारायण यादव के घर तक दो से तीन फीट पानी जमा हो जाता है। मुहल्ला वासी मो. साजीद अनवर, शमसेर आलम, मो. मुशताक आलम, रहीम आदि ने नगर परिषद से मिलकर इस समस्या के समाधान की मांग की है। वहीं पूर्व वार्ड पार्षद लवली नवाब ने आरोप लगाया कि नाला निर्माण में भारी अनियमितता बरती गई है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment