Wednesday, July 13, 2011
मंत्रोच्चार के बीच स्थापित की गयी मैया पार्वती की मूर्ति
अररिया : स्थानीय सार्वजनिक ठाकुरबाड़ी मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के तीसरे दिन रविवार को मंत्रोच्चार के बीच जगतजननी माता पार्वती, भगवान कार्तिक व गणेश की मूर्ति स्थापित की गयी। रविवार को सुबह से ही पुरोहितजनों द्वारा वैदिक मंत्र पढ़ा जाने लगा। दोपहर शुभ मुहूर्त के वक्त तीनों मूर्ति को नवनिर्मित मंदिर में स्थानों पर स्थापित किया गया। इसके बाद ठाकुरबाड़ी मंदिर के साधक पंडित कृष्णकांत तिवारी, आचार्य कृपाशंकर दूबे व यजमान साबरबल जी सरनी के नेतृत्व में भगवान को वस्त्र पहनाया गया। प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर 21 से अधिक कुवांरी कन्याओं का पूजन किया गया। इसके पश्चात उन सब को भोजन कराया गया। प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर रविवार को ठाकुरबाड़ी मंदिर में महिला व पुरुष भक्तजनों की काफी भीड़ लगी रही। दोपहर बाद मंदिर में महाभोग का आयोजन किया गया। संध्याकाल बेला में भक्तों के बीच महाभोग का वितरण हुआ। इस तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को सफल बनाने वालों में मुख्य रूप से विमल जी अग्रवाल, बलराम भगत, रामकुमार भगत, प्रदीप तिवारी, गोपेन्द्र मंडल, भिखारी जायसवाल सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment