Wednesday, July 13, 2011

नवोदय प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए 1396 छात्र

अररिया : नवोदय विद्यालय में नामांकन के लिए रविवार को जिला मुख्यालय के चार परीक्षा केन्द्रों पर प्रवेश परीक्षा आयोजित की गयी। इस प्रवेश परीक्षा में 1396 छात्र-छात्रा उपस्थित हुए जबकि 266 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। मुख्यालय के हाई स्कूल, ग‌र्ल्स हाई स्कूल, आजाद एकेडमी व आदर्श मवि अररिया बाजार में सभी नौ प्रखंडों के छात्रों का परीक्षा केन्द्र निर्धारित किया गया था। कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को ले डीईओ राजीव रंजन प्रसाद व गश्ती दल दंडाधिकारी डीटीओ सदनलाल जमादार व जेएनवी के प्राचार्य डीके साहू केन्द्रों का दौरा करते रहे। इसके अतिरिक्त समन्वयक के रूप में संबंधित प्रखंड के केन्द्रों पर बीईओ डा. बैजू झा, गयासुद्दीन अंसारी, धनंजय सिंह, चंदन प्रसाद एवं रामदयाल शर्मा मौजूद थे। वहीं इस अवसर पर केन्द्राधीक्षक अब्दुल कादिर, अनवरी खातून, अब्दुल मन्नान अंसारी तथा सूर्यकिशोर झा सक्रिय दिखे।

0 comments:

Post a Comment