अररिया : बीएन मंडल विश्वविद्यालय की स्नातक तृतीय खंड की परीक्षाएं सोमवार से अररिया कालेज केंद्र पर कड़ी सुरक्षा के बीच प्रारंभ हो गयी हैं। पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार रहित माहौल में संपन्न हुई।
महाविद्यालय के केंद्राधीक्षक डा. मुहम्मद कमाल तथा परीक्षा नियंत्रक डा. महेश प्रसाद सिंह ने बताया कि इस कालेज में नेशनल डिग्री कालेज रामबाग, एमएल आर्य कालेज कसबा, नेहरू कालेज बहादुरगंज तथा एमएच आजाद कालेज ठाकुरगंज के छात्र छात्राओं का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। उन्होंने बताया कि पहले दिन की प्रथम पाली में सामान्य कोर्स तथा दूसरी पाली में होम साइंस, समाज शास्त्र, केमेस्ट्री, फीजिक्स, बाटनी तथा जूलाजी के छात्र छात्राओं ने प्रतिष्ठा प्रथम पत्र की परीक्षा दी।
परीक्षा नियंत्रक के अनुसार सोमवार को दो सौ छात्रों ने परीक्षा दी। जबकि इस केंद्र पर कुल 1100 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हा रहे हैं।
0 comments:
Post a Comment