अररिया : विधि लिपिक संघ, अररिया का चुनाव मंगलवार को जिला बार एसोसिएशन के लाइब्रेरी कक्ष में संपन्न हो गया। जिसमें सचिव पद के लिये सोती लाल साह 'पंकज' निर्विरोध चुन लिए गये। जबकि अध्यक्ष पद के लिये हुए चुनाव में काली कांत झा 57 मत लाकर एक वोट से विजय घोषित किये गये।
अध्यक्ष पद के दावेदार रहे मो. अलाउद्दीन को 56 मत मिले। इस चुनाव में तीन वोट रद्द हुये।
इस चुनाव के सफल संचालन के लिये संघ द्वारा राधाकांत मिश्र व राजेन्द्र प्रसाद चुनाव प्रभारी बनाये गये थे।
0 comments:
Post a Comment