Wednesday, July 13, 2011

विद्यालय की जमीन से अतिक्रमण हटाने की मांग

नरपतगंज (अररिया) : नरपतगंज प्रखंड के फतेहपुर-पिठौरा स्थित मध्य विद्यालय की जमीन को कुछ दबंगों द्वारा अतिक्रमण कर लिये जाने के कारण छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही मुख्य सड़क पर यातायात भी प्रभावित होता है। फतेहपुर पंचायत की मुखिया रेखा देवी एवं पिठौरा पंचायत के मुखिया नरेश मंडल सहित बुद्धिजीवियों ने विद्यालय की जमीन से अविलंब अतिक्रमण हटाने की मांग जिला प्रशासन से की है। ज्ञात हो कि विद्यालय की जमीन को अतिक्रमण कर कुछ लोग निजी उपयोग कर रहे हैं। साथ ही विद्यालय के आगे ही हाट लगाया जाता है जहां दुकानों में दिन-रात अस्लील गीत बजाये जाते हैं जिसका कुप्रभाव छात्रों पर पड़ता है साथ ही शिक्षण कार्य प्रभावित होता है। यहां दुकानों की संख्या इस कदर बढ़ती जा रही है कि बगल में बने क्रबिस्तान की जमीन भी इसकी चपेट में आ गया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस संबंध में अंचल पदाधिकारी को भी आवेदन दिया गया मगर प्रशासन आज भी आंखे बंद किये हुये है।

0 comments:

Post a Comment