Sunday, July 10, 2011

ठाकुरबाड़ी में आज होगी माता पार्वती मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा

अररिया : सार्वजनिक ठाकुरबाड़ी मंदिर में रविवार को धूमधाम से माता पार्वती, भगवान कार्तिक व गणेश की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की जायेगी। इस समारोह को लेकर आयोजक समिति की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।
जयपुर से मंगायी गयी संगमरमर की तीनों मूर्तियों के साथ मंदिर के भक्तों ने शनिवार को नगर भ्रमण यात्रा निकाली तथा मुख्य सड़कों से गुजरते हुए पुन: मंदिर पहुंचे। रविवार को प्रात: काल सर्वप्रथम प्राण-प्रतिष्ठा समारोह होगा। इसके पश्चात कुंवारी कन्याओं का पूजन, हवन, आरती तथा महाभोग का कार्यक्रम निर्धारित है। ठाकुरबाड़ी को साधक पंडित कृष्णकांत तिवारी ने बताया कि पिछले तीन दिनों से चल रहे आयोजन का समापन रविवार की शाम होगा।

0 comments:

Post a Comment