अररिया : शनिवार की बैठक में इस खुलासे से सब चौंक गये कि अंचलों से दैनिक वर्षापात का प्रतिवेदन ही नहीं आता। अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में उपस्थित आपदा प्रबंधन विभाग के कर्मियों ने बताया कि अंचलों से वर्षापात की दैनिक रिपोर्ट नहीं आती।
इस मौके पर यह बात भी सामने आयी कि भरगामा का वर्षामापक यंत्र विगत कई माह से खराब पड़ा है। स्पष्ट है कि वर्षापात के संबंध में सरकार को जाने वाली रिपोर्ट ..?
0 comments:
Post a Comment