Saturday, July 16, 2011
आठ पर नामजद प्राथमिकी, मामला मुर्गी का
पलासी (अरररिया) : प्रखंड क्षेत्र के पीपरा विजवार गांव निवासी मेहरवजून ने मुर्गी संबंधी विवाद को लेकर मारपीट व छीनतई का आरोप लगाते हुए गांव के ही आठ व्यक्तियों के विरुद्ध एक नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिसका थाना कांड सं. 90/11 के तहत मो. शहाबुद्दीन सोमनी, ताहिर सहित आठ व्यक्तियों को अभियुक्त बनाया है। दूसरी ओर बीबी जेहरून ने भूमि विवाद को लेकर मारपीट व छिनतई का आरोप लगाते हुए थाना से एक नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिसमें मो. जहीर, मो. खलील सहित 6 व्यक्तियों को अभियुक्त बनाया है। घटना बीते सोमवार की बतायी गयी है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment