Wednesday, July 13, 2011

एनएसएस की तीसरी इकाई गठित करने को मिली स्वीकृति

अररिया : विश्वविद्यालय व महाविद्यालय स्तर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों खासकर छात्राओं द्वारा विशिष्ट प्रदर्शन के आधार पर कलावती डिग्री कालेज रानीगंज को यूनिवर्सिटी ने एनएसएस की तीसरी इकाई गठित करने की स्वीकृति प्रदान की है। उक्त जानकारी देते हुए प्रार्चाय जय प्रकाश मल्लिक ने बताया कि उक्त यूनिट के संचालन के लिए कार्यक्रम पदाधिकारी के पद पर नियुक्ति हेतु कालेज की व्याख्याता सुश्री सुभाषिनी चौधरी के नाम की अनुशंसा की गई है। तीसरी इकाई की स्वीकृति पर खुशी जाहिर करते हुए सचिव कैप्टन एसएन सिंह,प्रो. दयानंद राउत, प्रो. शंभु सिंह, प्रो. अवधेश झा आदि ने बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को बधाई दी है।

0 comments:

Post a Comment