रानीगंज(अररिया) : रानीगंज सीमा क्षेत्र में अत्याधुनिक हथियारों के साथ बदमाशों के पकड़े जाने के बाद क्षेत्र में पुलिस गश्त तेज कर दी गयी है तथा बैंकों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गयी है।
अपराधियों के निशाने पर चल रहे बैंकों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने कई अहम कदम उठाये हैं। रानीगंज आरक्षी निरीक्षक ललन पांडेय एवं थानाध्यक्ष अरूण सिंह से प्राप्त जानकारी अनुसार बैंकों को सुरक्षा की दृष्टि से एहतियात बरतने की सलाह दी गयी है। साथ ही सादे लिबास में सुरक्षा कर्मियों को भी परिसर में तैनात किया जा रहा है। हर आने जाने वालों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र के कुछ उन खास लोगों को चिह्नित किया गया है जो अपराधियों को संरक्षण एवं सूचना उपलब्ध कराकर उन्हें सहायता पहुंचाने का काम करते हैं।
0 comments:
Post a Comment