जोगबनी (अररिया) : जोगबनी-विराटनगर व्यवसायी संघ के तत्वावधान में 16 अगस्त से सुल्तानगंज-देवघर मार्ग में आयोजित होने वाले नि:शुल्क शिविर को ले बुधवार को जोगबनी में शोभायात्रा निकाली गयी। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने राम जानकी ठाकुरबाड़ी से यात्रा की शुरूआत कर मुख्य मार्ग होते हुए भारत-नेपाल सीमा पहुंचा जहां से पुन: वापस हो शिविर में भाग लेने वाले सदस्यों को रवाना किया। इस मौके पर विराटनगर के किसन लोहिया ने जोगबनी में संघ को एंबुलेंस देने की घोषणा की। शोभा यात्रा में मुख्य रूप से भीखन चन्द तत्पड़िया, प्रमोद जैन, रमावतार शर्मा, राकेश सिंह, बजरंग अग्रवाल, चतुर्भुज गोयल, श्याम तापडिया, भरत भूषण सहित सौ से अधिक पुरुष व महिला श्रद्धालु शामिल थे।
ज्ञात हो कि जोगबनी-विराटनगर व्यवसायी संघ द्वारा कावंरिया की सुविधा हेतु अबरख के तरपतिया में नि:शुल्क सेवा शिविर का आयोजन किया गया है।
0 comments:
Post a Comment