Wednesday, July 13, 2011
चोरी की बढ़ रही घटनाओं से लोग दहशत में
फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज शहर में चोरों का उपद्रव एक बार फिर से सर चढ़ कर बोलने लगा है। आये दिन रिहायशी इलाकों तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का ताला तोड़कर हो रही चोरी की घटनाओं से नगरवासी दहशत में हैं। पिछले एक पखवारे के दौरान शहर में कई स्थानों पर चोरी की घटनाएं हुई। लेकिन अधिकांश मौके पर पीड़ित लोगों द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाना में दर्ज नहीं कराने के कारण पुलिस को इसकी जानकारी नहीं हो पाती। कारणवश किसी कार्रवाई के अभाव में चोर उचक्कों का मनोबल बढ़ सा गया है। इसकी भनक इस बात से भी लगती है कि चौक चौराहों पर अपेक्षाकृत सुरक्षित स्थानों में अवस्थित दुकानों का ताला तोड़ नगदी और माल उड़ाने में वे नहीं हिचकते जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि इन्हें पुलिस या कानून का कोई भय ही नहीं है। लोगों का मानना है कि पुलिस की गश्ती काफी कम होने या फिर मुख्य सड़कों तक ही सीमित रहने के चलते भी आपराधिक घटनाएं बढ़ गयी है। उनका कहना है कि पूर्व में चौकीदारों द्वारा नियमित रूप से रिहायशी इलाकों में गश्ती दी जाती थी। जबकि वर्षो से यह परंपरा ही बंद हो गया है। दूसरी तरफ पुलिस बल द्वारा जीप या फिर अन्य शहरों की भांति मोटरसाइकिल पर बड़े रिहायशी इलाके बंगाली टोला, प्रोफेसर कालोनी, आलम टोला, ट्रेनिंग स्कूल आदि स्थानों पर नियमित गश्ती नहीं किये जाने के कारण ही इन इलाकों में चोरी की घटनाएं अधिक होती है। लोगों का मानना है कि यदि पुलिस द्वारा नियमित रूप से गश्ती की व्यवस्था की जाये तो इन घटनाओं पर निश्चित तौर पर अंकुश लगाया जा सकता है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment