Wednesday, July 13, 2011
बहुत जल्द पुलिस गिरफ्त में होगा हत्यारा: एसपी
फारबिसगंज (अररिया) : व्यवसायी हत्याकांड मामले में अररिया एसपी गरिमा मल्लिक ने कहा है कि हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी कर ली जायेगी। पुलिस अलग अलग जगहों पर छापामारी कर रही है। एक सप्ताह के भीतर अपराधी पुलिस गिरफ्त में होगा। एसपी श्री मती मल्लिक मृत व्यवसायी सुशील भंसाली के परिजनों से मिलने बुधवार को फारबिसगंज के काली मेला रोड स्थित उनके आवास पर पहुंची थी। एसपी ने शोक संतृप्त परिवार को ढांढस दिलाया। एसपी ने कहा कि फारसिबगंज थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है। उनकी जगह मदनपुर थानाध्यक्ष सुबोध ठाकुर को नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की सुस्ती तथा गश्ती नहीं किये जाने की शिकायत एसपी से की जिसके बाद एसपी ने इसमें सुधार लाने का आश्वासन दिया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment