कुर्साकाटा(अररिया) : प्रखंड के लैलोखर पंचायत अंतर्गत गरैया गांव स्थित हाट पर पंचायत में हुए विकास कार्यो का सामाजिक अंकेक्षण किया गया। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों में व्याप्त गड़बड़ी का मामला छाया रहा। जन जागरण शक्ति संगठन एवं राइट टू फीड एडवाइजर्स के प्रशिक्षु कार्यकर्ताओं द्वारा किये गये इस अंकेक्षण में मनरेगा के तहत वृक्षारोपण में एक लाख चार हजार चार सौ अठासी रूपये, मिट्टी कार्य में 18 हजार 4 सौ 12 रूपये एवं आंगनबाड़ी में 1 लाख 60 हजार 811 रूपये 50 पैसे के गबन का मामला उजागर हुआ। संस्था के कार्यकर्ताओं ने लगातार तीन दिनों तक पंचायत में कैंप कर एक एक लाभुक और मजदूरों के घर घर जाकर निजी लाभ राशि एवं मजदूरी की जानकारी ली। गुरूवार को कैंप में लाभुकों, मजदूरों एवं आम अवाम से पंचायत के विकास कार्यो की विस्तार से जानकारी ली गई। आंगनबाड़ी में मिली घोर अनियमितता पर संस्था के छात्र छात्राओं ने मौके पर मौजूद सीडीपीओ कुमारी प्रगति से काफी सवाल जवाब किये। वहीं मनरेगा में व्याप्त गड़बड़ी को लेकर पीओ मनोज कुमार एवं पीआरएस संतोष कुमार से भी सवाल किये गये। इस सामाजिक अंकेक्षण से बिचौलियों एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं में हड़कंप मच गया है। इस अवसर पर डीआरडीए डायरेक्टर जफर रकीब, अंचलाधिकारी विजय शंकर सिंह, प्रमुख धनजीत सिंह, मुखिया प्रतिनिधि मजहर इमाम, पूर्व जिला पार्षद वजहूल कमर, चंद्रप्रकाश, मुकेश कुमार सिन्हा एवं पुलिस बल सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment