Sunday, July 10, 2011

सभी पंचायतों में लगेंगे इंदिरा आवास के लिए विशेष शिविर

जोकीहाट (अररिया) : प्रत्येक पंचायतों में शिविर लगाकर इंदिरा आवास लाभुकों को आवास निर्माण के लिए राशि का वितरण किया जायेगा। वित्तीय वर्ष 2010-11 एवं 2011-12 से संबंधित इंदिरा आवास मुहैया कराने के लिए 14 जुलाई से 27 जुलाई तक सभी पंचायतों में शिविर आयोजित किए जायेंगे। बीडीओ मो. सिकंदर ने बताया कि शिविर में शपथ-पत्र एवं अन्य जरूरी कागजात के आधार पर पंचायत के निकटवर्ती बैंकों में खाता खोला जायेगा। शिविर में खाता खोलने के लिए बैंक काउंटर एवं शपथ-पत्र के लिए वकील भी उपस्थित होंगे। गौरतलब है कि उक्त वित्तीय वर्ष में प्रखंड में कुल 3121 इंदिरा आवास बनाने का लक्ष्य निर्धारित है। बीडीओ मो. सिकंदर एवं प्रखंड प्रमुख मोमताज बेगम ने लाभुकों को बिचौलियों से सावधान रहने का आग्रह किया है।

0 comments:

Post a Comment