Sunday, July 10, 2011
इंदिरा आवास के लिए 12 से लगेंगे शिविर
अररिया : उप विकास आयुक्त के निर्देशानुसार वर्ष 2011-12 वित्तीय वर्ष के इंदिरा आवास की स्वीकृति एवं सहायता अनुदान भुगतान हेतु विशेष अभियान चलाने के लिए प्रखंड के सभी तीस पंचायतों में विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा। जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी नागेन्द्र पासवान ने बताया कि प्रति दिन दो-दो पंचायतों से कलस्टरवार शिविर आयोजित होगी जो 6 अगस्त तक चलेगा। इस विशेष शिविर में चयनित लाभार्थियों की फोटोग्राफी शपथ पत्र पर ब्यान लेने, स्वीकृति पत्र देने एवं लाभार्थियों का बैंक खाता खोलवाने हेतु निर्धारित स्थलों पर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। बीडीओ ने जानकारी देते हुए कहा कि शरणपुर व भोजपुर तरौना पंचायत में 12 जुलाई को जमुआ व सहासमल में 14 को किस्मत खवासपुर व बटुरबाड़ी में 15 को झमटा व रामपुर मोहनपुर पश्चिमी में 18 को बांसबाड़ी व रामपुर मोहनपुर पूर्वी में 19 हड़िया व बोची में 21 जुलाई, मदनपुर पूर्वी व मदनपुर पश्चिमी में 23 को, पोखड़िया व बसंतपुर में 26 को, अररिया बस्ती व बेलवा पंचायत में 28 जुलाई, गैयारी व हयातपुर में 29, चन्दरदेई व बनगामा में 30 जुलाई, कमलदाहा व रामपुर कोदरकट्टी में एक अगस्त, दियारी व चिकनी में दो अगस्त, पैकटोला व कुसियारगांव में चार अगस्त, चातर में पांच अगस्त एवं गैंड़ा पंचायत में 6 अगस्त को शिविर लगाया जायेगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment