Sunday, July 10, 2011
इंदिरा आवास लाभुकों ने की जांच कर पुन: सूची बनाने की मांग
जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड के बागनगर पंचायत के दर्जनों इंदिरा आवसा लाभुकों ने बीडीओ मो. सिकंदर को आवेदन देकर इंदिरा आवास के वित्तीय वर्ष 2011-12 की सूची पर आपत्ति व्यक्त करते हुए पुन: जांच कर सूची बनाने की मांग की है। आवेदन के अनुसार पूर्व में बागनगर में जीपीएस द्वारा तैयार सूची में ऐसे लोगों को रखा गया है कि जिन्हें आवास मिल चुका है। लाभुकों का कहना था कि कई बिचौलिये मिलकर सूची में गड़बड़ी कर वास्तविक लाभुकों को इंदिरा आवास का लाभ लेने से वंचित कर देते हैं। बीडीओ श्री सिकंदर ने पुन: जांच का आश्वासन लाभुकों को दिया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment