Sunday, July 10, 2011

अब तक नहीं हुई खाद्य सामग्री व पालीथीन की खरीद

अररिया : संभावित बाढ़ के दौरान बचाव व राहत कार्य के लिए पालीथीन सीट, चूड़ा, चना, गुड़ व दियासलाई आदि की खरीद व अनाज का भंडारण आदि नहीं हो पाया है।
प्रभारी डीएम शशिभूषण कुमार ने शनिवार को दूरभाष पर बताया कि सामग्री खरीद के लिए भिन्न तिथियों पर तीन बार निविदाएं आमंत्रित की गयी पर कोई निविदादाता सामने नहीं आया। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने सामग्री की दर तय कर दी है और सामान की खरीद के लिए नयी प्रक्रिया अपनायी जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 13 मई को पहली बार निविदा निकाली गयी, लेकिन किसी ने टेंडर नहीं भरा। डीडीसी सह प्रभारी डीएम के अनुसार इस दौरान तीन बार निविदा प्रकाशित की जा चुकी है,लेकिन किसी ने निविदा नहीं डाली है।

0 comments:

Post a Comment