Sunday, July 10, 2011

नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा आज

अररिया : नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए रविवार को मुख्यालय के चार केन्द्रों पर जांच परीक्षा लिया जायेगा। इन परीक्षा केन्द्रों पर कुल 1659 छात्र-छात्रा भाग लेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि शहर के हाई स्कूल, आजाद एकेडमी, आदर्श मवि बाजार एवं ग‌र्ल्स हाई स्कूल परीक्षा केन्द्र पर नवोदय प्रवेश जांच परीक्षा लिया जायेगा। श्री प्रसाद ने बताया कि कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न करना प्रशासन का उद्देश्य है। डीईओ श्री प्रसाद ने बताया कि अररिया प्रखंड के 267, भरगामा से 123, फारबिसगंज के 313, जोकीहाट के 65, कुर्साकांटा के 102, नरपतगंज के 227, पलासी के 178, रानीगंज के 260, तथा सिकटी के 124 छात्र-छात्रा इस परीक्षा में शामिल होंगे।

0 comments:

Post a Comment