Sunday, July 10, 2011
रानीगंज: झुलती हुई तार मौत को दे रहा आमंत्रण
बसैटी (अररिया) : बिजली विभाग की लापरवाही के कारण रानीगंज बाजार में बिजली की झुलती हुई तार से कभी भी बड़ी घटना हो सकती है। जबकि पूर्व में तार के टूटने से कई बड़े हादसे यहां हो चुके हैं। बाजार वासियों का आरोप है कि कई बार विभाग से इसे बदलने की मांग की गई है परंतु आज तक विभाग सक्रिय नहीं हुआ है। बाजार वासी रमेश मंडल, अमित कुमार, रंजीत मंडल, मनोज ऋषिदेव आदि बताते हैं कि थाना रोड में छह माह पूर्व बिजली का तार टूटने से एक मवेशी झुलस कर मर गया था वहीं इससे पूर्व स्टेट बैंक के पीछे सुधीर साह के घर पर बिजली तार टूट कर गिरा था जिसमें घर तो बच गया लेकिन आंगन की टट्टी जल गयी। मौके पर मुहल्ले वासी पहुंचकर आग पर काबू पाया। आये दिन छोटी बड़ी दुर्घटना हुआ करती है। क्षेत्र के जिला पार्षद प्रिंस विक्टर ने विभाग को चेतावनी दी है कि सभी झुलती हुई तार को शीघ्र बदलें नहीं तो जन आंदोलन किया जायेगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment