Sunday, July 10, 2011

चिरान निर्माण में तकनीकी त्रुटि से सड़क कटने की आशंका

सिकटी (अररिया) : प्रखंड अंतर्गत मनरेगा (महासंग्राम) योजना के तहत बरदाहा कालेज चौक ढंगरी जाने वाली पथ में घाघी नदी के धारा परिवर्तन हेतु किये गए चिरान एवं संपर्क पथ निर्माण कार्य में तकनीकी त्रुटि से सड़क कट जाने के स्थिति बन गई है। नदी में आये पानी के दवाब से संपर्क पथ ध्वस्त होने के कगार पर है। बताते चलें कि इसी वर्ष मनरेगा योजना के तहत नदी किनारे कट रही सड़क को बचाने के लिए करीब पांच लाख की लागत से नदी की धारा परिवर्तन हेतु चिरान एवं सड़क निर्माण कार्य कराया गया था। जिसमें चिरान कार्य में स्थानीय भूमि मालिकों के व्यवधान के कारण उसमें तकनीकी मापदंड पर ध्यान नही दिया गया जबकि सड़क में पर्याप्त मिट्टी नही दिये जाने से पहली बारिस में ही सड़क धंस चूकी है। आने वाले दिनों में नदियों के बाढ़ से यह सड़क पूरी तरह कट सकता है। इस बाबत स्थानीय रोजगार सेवक ने कार्य पूर्ण कराने में राशि की कमी की बात बतायी है। लेकिन अगर लाखों खर्च के बावजूद कार्य को अंतिम रूप नही दिया जा सकता था तो ऐसे में कार्य करके के लिए तकनीकी स्वीकृति के वक्त ध्यान रखा जाना जरूरी था।

0 comments:

Post a Comment