फारबिसगंज(अररिया) : शहर के व्यस्त बाजार फुलवड़िया हटिया में शुक्रवार की संध्या एक किराना व्यवसायी मिथुन कुमार दास (22 वर्ष) को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। गोली मारने के बाद अपराधी भीड़ का फायदा उठाते हुए पैदल ही भाग निकले। घटना के बाद घायल व्यवसायी को चिकित्सा के लिए रेफरल अस्पताल फारबिसगंज में भर्ती कराया गया है।
जानकारी अनुसार करीब संध्या साढ़े सात बजे मटियारी निवासी व्यवसायी मिथुन अपनी किराना दुकान पर बैठे थे। उसी वक्त सामने की दिशा से दो युवक पैदल ही उनके सामने पहुंचे और उन पर गोली चला दी। लेकिन गोली व्यवसायी के दाहिने हाथ के बांह में जा लगी। जब तक आस-पास के लोग कुछ समझ पाते तब तक दोनों युवक पैदल ही भीड़ का फायदा उठाकर भाग निकले। घटना स्थल पर चर्चा थी कि अपराधी उनके बड़े भाई को गोली मारने के लिये आये थे, जिसकी कुछ दिनों पहले उधार नहीं देने पर कुछ युवकों के साथ विवाद हुआ था। हालांकि घटना के कारणों का फिलहाल कोई वास्तविक जानकारी नहीं मिल पायी है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई थी।
0 comments:
Post a Comment