जोकीहाट(अररिया) : अररिया के प्रभारी डीएम सह डीडीसी शशिभुषण कुमार एवं एसडीओ विनोद कुमार ने शुक्रवार को कुर्सेल पंचायत के बलुआ गांव के कटाव प्रभावित परिवारों का जायजा लिया। इस दौरान प्रभारी डीएम ने बीडीओ एवं सीओ को कटान प्रभावित परिवारों को आवश्यक राहत मुहैया कराने का निर्देश दिया।
ज्ञात हो कि बलुआ गांव में बकरा नदी के कटान से लगभग ढाई दर्जन लोग प्रभावित हुए हैं जो विस्थापित होने को विवश हैं।
0 comments:
Post a Comment