Sunday, July 10, 2011

जब्त कारबाइन की हो सकती है फोरेंसिक जांच: एसपी

अररिया : भरगामा पुलिस द्वारा गुरुवार को अपराधियों से जब्त लोडेड कारबाइन एवं देशी पिस्तौल की जांच में पुलिस जुट गयी है। एसपी गरिमा मलिक ने कहा है कि जरूरत पड़ी तो जब्त कारबाइन की फोरेंसिक जांच भी करायी जा सकती है।
ज्ञात हो कि अररिया में पिछले दिनों कई प्रमुख हस्तियों की हत्या कारबाइन से गोलियों की बौछार कर की गई थी। हो सकता है जब्त कारबाइन का प्रयोग भी किसी हत्याकांड में हुआ है। अररिया प्रखंड प्रमुख नैयर आलम एवं फारबिसगंज के प्रसिद्ध व्यवसायी अरूण गोलछा को कारबाइनधारी अपराधियों ने ही तड़ातड़ गोलियां बरसा कर छलनी कर दिया था। वहीं समाज सेवी सह सपा नेता जोगबनी के चर्चित भगवान यादव की हत्या में भी काबाइनधारी हमलावरों की बात सामने आयी थी। इसके बाद नरपतगंज थाना क्षेत्र में भी कई बार अपराधियों द्वारा कारबाइन लहराने के मामले प्रकाश में आ चुका है। लेकिन पुलिस अब तक किसी भी अपराधियों के पास से कारबाइन बरामद करने में सफलता नहीं पायी थी। जिले में यह पहली घटना है जब पुलिस गश्ती के दौरान लोडेड कारबाइन के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। कहीं यह वही कारबाइन तो नहीं, यह चर्चा लोगों के बीच छिड़ गयी है। अररिया के पुलिस कप्तान गरिमा मल्लिक ने बताया कि जिले में यह पहली घटना है जब पुलिस के हाथ अपराधियों का कार्बाइन लगा है। एसपी ने बताया कि इसकी जांच की जा रही है कि यह रेगुलर है अथवा नहीं। उन्होंने बताया कि यदि जरूरत पड़ी तो जब्त कार्बाइन की फोरेंसिक जांच करायी जा सकती है।

0 comments:

Post a Comment