Sunday, July 10, 2011

लक्ष्मीपुर पंचायत: चुनाव के बाद पहली आम सभा आयोजित


कुर्साकांटा (अररिया) : प्रखंड के लक्ष्मीपुर पंचायत में नवनिर्वाचित मुखिया अरूण कुमार यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को पंचायत भवन में आमसभा आयोजित की गयी। जिसमें पंचायत सचिव, मनरेगा सचिव, सभी वार्ड सदस्यों एवं ग्रामीणों के बीच विकास कार्यो की समीक्षा की गयी। मुखिया श्री यादव ने सर्व प्रथम पंचायत वासियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए पंचायत के सर्वागीण विकास के लिए दृढ़ संकल्प व्यक्त किया। आम सभा में सर्व सहमति से पंचायत भवन की दुर्दशा में सुधार लाने का प्रस्ताव लाया गया। पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों को आम सहमति बनाकर कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया। पंचायत सचिव केसासुल हक एवं मनरेगा सचिव राजेश पासवान द्वारा पूर्व में कराये गये कार्यो का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। मौके पर मुखिया एवं सचिवों के अतिरिक्त विनय कुमार झा, अशोक यादव, बलराम मंडल, लीलानंद यादव सभी वार्ड के वार्ड सदस्यगण व सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment