Sunday, July 10, 2011

नाबालिग को सेविका बनाने का आरोप

जोकीहाट (अररिया) : जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र में आंगनबाड़ी सेविकाओं के प्रमाण पत्रों की जमीनी जांच हो तो दर्जनों सेविकाओं के प्रमाण पत्र फर्जी हो सकते हैं। इस सिलसिले में काकन पंचायत के केन्द्र सं. 93 पर 18 फरवरी 11 को चयनित सेविका सदफ कहकंशा के चयन पर आपत्ति जताते हुए बीबी फातिमा ने डीएम अररिया को आवेदन सौंपकर जांच की मांग की है। सौंपे गये आवेदन के अनुसार इंटरव्यू के दिन भी चयनित सेविका श्रीमती कहकंशा की उम्र 18 वर्ष से कम है। आवेदन के साथ संलग्न बिहार मदरसा बोर्ड के क्रास लिस्ट में चयनित सेविका शदफ कहकंशा की जन्म तिथि 31 मार्च 94 अंकित है। डीएम को सौंपे आवेदन में फातिमा ने सीडीपीओ पर भी कई आरोप लगाये हैं। हालांकि सीडीपीओ कार्यालय के एक कर्मी ने बताया कि जन्म तिथि से संबंधित प्रमाण पत्र को जांच के लिए संबंधित बोर्ड को भेज दी गई है। उधर सेविका शदफ कहकंशा ने आरोप को निराधार बताया।

0 comments:

Post a Comment