अररिया/जोकीहाट (अररिया) : सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र के चकई पंचायत अंतर्गत करहमना में सोमवार की देर शाम आयोजित एक कार्यक्रम में परमान धार पर पक्का पुल बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस घाट पर पुल नहीं रहने से 10-15 हजार की आबादी मुख्यालय से संपर्क से वंचित रहती है। श्री सिंह ने कहा कि सुशासन के सरकार में कोई भी गांव को विकास से वंचित नहीं रहने दिया जायेगा। सांसद ने कहा कि जोकीहाट के इस पिछड़े हुए इलाके में हमारी विशेष नजर है। इस अवसर पर चंद्रशेखर गुप्ता, अशोक मुखिया, रवींद्र मुखिया, हाजी इदरीश, मो. एकराम, हरि मंडल, नंदलाल मंडल, बेचन मंडल, डोमन मंडल आदि मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment