Thursday, January 6, 2011

मदरसा से सोलर प्लेट की चोरी, दो नामजद

पलासी(अररिया) : प्रखंड के मदरसा उरूल इसलाम फरसाडांगी के प्रधान मौलवी, मो. इमामउद्दीन ने मदरसा से सोलर प्लेट चोरी करने का आरोप लगाते हुए दो व्यक्तियों के खिलाफ पलासी थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिसका कांड संख्या 04/11 दर्ज है। दर्ज प्राथमिकी के तहत कुजरी गांव के मो. अमजद व एक अज्ञात व्यक्ति को अभियुक्त बनाया गया है। घटना 30 दिसंबर की रात का बताया गया है। दर्ज मामले में सूचक ने कहा है कि बीते 30 दिसंबर की रात वह मदरसा में सोया हुआ था कि 11 बजे रात में अचानक सोलर की रोशनी बंद हो गयी। जब बाहर निकलकर देखा तो पल्सर मोटरसाइकिल पर अमजद व एक अन्य व्यक्ति सोलर लेकर जा रहा था। हल्ला होने पर कई ग्रामीणों ने भी उसे जाते देखा है। तत्पश्चात दूसरे दिन इस बाबत मुखिया मुर्शीद आलम द्वारा पंचायती भी की गयी जिसमें उक्त अभियुक्त ने सोलर प्लेट चोरी की बात स्वीकारते हुए दो दिनों में सोलर दे देने की बात कही। लेकिन समय बीत जाने के पश्चात भी सोलर नहीं दिया गया। बाध्य होकर मौलवी ने पलासी थाना में न्याय की गुहार लगायी है।

0 comments:

Post a Comment