Wednesday, January 5, 2011
मारपीट की अलग- अलग घटनाओं में दस जख्मी
कुसियारगांव (अररिया) : विगत 24 घंटे के दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्रों में विभिन्न वारदातों को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में लगभग 10 लोग जख्मी हो गये, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। घटना को लेकर अस्पताल प्रशासन द्वारा सूचना थाना को भेज दी गई है। जानकारी के अनुसार रानीगंज थाना क्षेत्र के खरहट नया टोला में भूमि विवाद को लेकर मारपीट में प्रेम लाल विश्वास, सुनिल विश्वास व कपिया देवी बुरी तरह जख्मी हो गयी, जबकि अनिल कुमार, मुनेन्द्र विश्वास व कंचन विश्वास गंभीर रूप से जाख्मी हैं। इस घटना में गयानंद व कुंदन विश्वास समेत सात लोगों को नामजद अभयुक्त बनाया गया है। दूसरी घटना महल गांव थाना क्षेत्र के पछियारी पिपरा बेगना गांव में घटी जहां दरवाजे पर रात्रि काल शराब पी रहे कुछ लोगों को मना करने पर गृह स्वामी मोहन ठाकुर, राजेन्द्र ठाकुर, अशोक ठाकुर को लोहे का रड व लाठी से पीटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया, सभी जख्मी का इलाज जारी है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment