Thursday, January 6, 2011

अस्पताल की व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश


अररिया, संवाद सहयोगी: जिला परिषद अररिया के लोक कार्य समिति की बैठक गुरूवार को परिषद कार्यालय में आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष जिला पार्षद मो. तैयब आलम ने की। बैठक में स्वास्थ्य एवं पीएचईडी विभाग में हुए कार्यो की समीक्षा की गयी। समिति ने बैठक में मौजूद सिविल सर्जन डा. धनुषधारी सिंह को अस्पताल परिसर में व्याप्त गंदगी व दुर्गंध को खत्म करने की दिशा में अविलंब कार्य करने की बात कही। साथ ही परिसर में लगाये जा रहे अवैध दुकानों को हटाने की दिशा में उचित कार्रवाई करने को भी कहा। समिति के विशेषज्ञ सदस्य मो. इश्तियाक आलम ने एक ही जगह वर्षो से जमे स्वास्थ्य कर्मी को दूसरे जगह स्थानांतरित करने का भी निर्देश दिया। साथ ही ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया। बैठक में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग में बरती जा रही गोपनीयता को लेकर सदस्यों में आक्रोश देखा गया। अध्यक्ष तैयब आलम ने विभाग द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों में पारदर्शिता लाने को कहा। बैठक में मौजूद अररिया व फारबिसगंज के विभागीय एसडीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि एनसीपीसी के तहत जिले में 438 चापाकल लगाने का लक्ष्य है। जिसका अनुमानित व्यय प्रति चापाकल 44 हजार 6 सौ है। वहीं आईआरपी के तहत बाढ़ प्रभावित एवं जिले के निचले इलाकों में 144 जगहों पर ऊंचा चबुतरा बनाकर पेयजल उपलब्ध कराना है। जिसका प्रति आईआरपी एक लाख एक हजार का बजट है। साथ ही बैठक में जानकारी दी गयी कि एमएलसी फंड से 75 चापाकल लगाया गया है। जिले के 765 प्राथमिक व मध्य विद्यालय में चापाकल लगाये गये हैं। बैठक में विभाग के कार्यशैली को लेकर सदस्यों में आक्रोश था। बैठक में किसी भी बीडीओ के मौजूद नहीं रहने के कारण इंदिरा आवास की समीक्षा नहीं हो सकी। बैठक में समिति सदस्य प्रो. अशफाक अंजुम, दयानंद फौजी, इश्तियाक आलम, सिविल सर्जन, ड्रग इंस्पेक्टर, दिलीप कुमार, आरएन झा के अलावा पीएचईडी के कनीय अभियंता भी मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment