Saturday, January 8, 2011

स्थापना दिवस पर हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम

भरगामा (अररिया) : मध्य विद्यालय महथबा के 63वें स्थापना दिवस के मौके पर विद्यालय के प्रांगण में शुक्रवार के दिन सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय विधायक देवयन्ती यादव ने दीप प्रज्जवलित कर किया। मौके पर विधायक देवयंती यादव ने कहा कि विद्यालय ज्ञान का मंदिर होता है। जबकि शिक्षा दान एक सेवा है। उन्होंने बच्चों को तराशकर शिक्षित व सुसंस्कृत व समाज का आदर्श बनाने के लिए शिक्षकों के प्रति आदर व कृतज्ञता व्यक्त की। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने भी रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। वहीं स्थानीय जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति भी काफी संख्या में थी।

0 comments:

Post a Comment